छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के पिता नंदकुमार बघेल (Nandkumar Baghel Statement) के द्वारा ब्राह्मण समाज को विदेशी कहने पर लोगों में आक्रोश में है. रतनपुर के ब्राह्मण समाज ने सीएम के पिता नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार करने की मांग की है.
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के पिता नंदकुमार बघेल (Nandkumar Baghel Statement) के द्वारा ब्राह्मण समाज को विदेशी कहने पर लोगों में आक्रोश में है. रतनपुर के ब्राह्मण समाज ने सीएम के पिता नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार करने की मांग की है. समाज के लोगों ने महामाया चौक पर नंद कुमार बघेल का पुतला दहन किया. वहीं गिरफ्तारी की मांग के संबंध में रतनपुर थाना में ज्ञापन भी दिया गया है.
ब्राम्हण समाज के लोगों ने बताया की नंदकुमार ने सोशल मीडिया में ब्राह्मणों के खिलाफ जो बयान दिया है उससे ब्राह्मण समाज में गहरी नाराजगी है. रतनपुर के ब्राह्मण समाज नंदकुमार बघेल के बयान से आक्रोशित है और उन्होंने कानूनी कार्रवाई के लिए थाना रतनपुर में आवेदन दिया है.
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) स्वतंत्र रूप से मतदाता जागृति मंच नाम की संस्था चलाते हैं. उनके खिलाफ रायपुर के डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. नंदकुमार बघेल ने महीनेभर पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्राह्मण जाति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने रायपुर में प्रदर्शन भी किया था. बीजेपी छत्तीसगढ़ में नंदकुमार बघेल के बयान को सीएम से जोड़कर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश में है.