Suresh Raina के ‘मैं भी ब्राह्मण’ कमेंट पर बवाल, अब वर्ल्ड कप जीतने वाले इस भारतीय क्रिकेटर ने किया सपोर्ट

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के ‘ब्राह्मण’ वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है, लेकिन राहत की बात ये है कि उन्हें अब भारत के लिए वर्ल्ड कप (World Cup) जीतने वाले खिलाड़ी कीर्ति आजाद (Kirti Azad) का सपोर्ट मिला है.

रैना के बयान पर मचा बवाल

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 5वें सीजन के पहले मैच के दौरान सुरेश रैना (Suresh Raina) टीवी चैट में नजर आए. तब उन्होंने कुछ ऐसे शब्द कहे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर उनकी आलोचना करने लगे और माफी मांगने के लिए कहा. दरअसल 2008 से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा रहे रैना से एक कमेंटेटर ने पूछा कि उन्होंने दक्षिण भारतीय संस्कृति को कैसे अपनाया? उन्हें यहां के पहनावे में नाचते और सीटी बजाते देखा गया है.

मैं भी ब्राह्मण: रैना

इस पर  सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा, ‘मुझे लगता है, मैं भी ब्राह्मण हूं. मैं 2004 से चेन्नई में खेल रहा हूं. मुझे यहां कि संस्कृति से प्यार है. मैं अपने साथियों से प्यार करता हूं. मैं अनिरुद्ध श्रीकांत के साथ खेल चुका हूं. बद्री (सुब्रमण्यम बद्रीनाथ), बाला भाई (एल बालाजी) भी हैं. मुझे लगता है कि आपको वहां से कुछ अच्छा सीखने की जरूरत है. हमारे पास एक अच्छा प्रशासन है. मुझे चेन्नई की संस्कृति पसंद है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं सीएसके का हिस्सा हूं’.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *